IND vs SA: अपने जन्मदिन पर कोहली ने लगाया 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों की बराबरी की

आईसीसी वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आए इस शतक के साथ विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक की बराबरी कर ली है। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 5, 2023 18:25 IST

Open in App
ठळक मुद्देमहत्वपूर्ण बात यह है कि कोहली ने 49 शतकों के लिए केवल 277 पारियां खेली हैंजबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों में यह मुकाम हासिल किया थाकोहली अपने जन्मदिन के अवसर पर विश्वकप पर शतक लगाने वाले रोस टेलर और मिचेल मार्श के बाद तीसरे बल्लेबाज बने

IND vs SA, CWC 2023: भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपना 49वां वनडे शतक जड़ा है। इस शतक के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49वें शतक की बराबरी कर ली है। रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना इस वर्ल्ड कप का दूसरा शतक लगाया। कोहली का शतक 119 गेंदों में आया। जिसमें उनके 10 चौके शामिल हैं। किंग कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे। 

महत्वपूर्ण बात यह है कि कोहली ने 49 शतकों के लिए केवल 277 पारियां खेली हैं। जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 452 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। विराट कोहली अपने जन्मदिन के अवसर पर विश्वकप पर शतक लगाने वाले रोस टेलर (न्यूजीलैंड) और मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) के बाद तीसरे बल्लेबाज बने हैं। कोहली की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है।

भारतीय कप्तान ने शुभमन गिल के साथ मिलकर अपने ताबड़तोड़ अंदाज में विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की। रबाडा की गेंद पर हिटमैन कैच आउट हुए। वहीं गिल की पारी भी 23 रन (24 गेंद) पर समाप्त हुई।  

हालांकि जब रोहित शर्मा आउट हुए तो भारतीय टीम की रन गति धीमी हो गई। लेकिन इस बीच कोहली और श्रेयस अय्यर ने अच्छी साझेदारी की। अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केएल राहुल ने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। उन्होंने केवल 8 रनों का योगदान दिया। अंत में सूर्यकुमार यादव ने रन गति को तेज किया। उन्होंने 14 गेंदों में 22 रन जुटाए।

इसी तरह से रवींद्र जडेजा ने भी कमाल किया। उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाए और कोहली के साथ अंत तक नाबाद रहे। इस प्रकार भारतीय टीम ने 50 ओवर में अपने 5 विकेट गंवाते हुए 326 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 94 रन लुटाकर एक विकेट अपने नाम किया। वहीं रबाडा सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में कुल 48 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। एनगिडी, केशव महाराज और तबरेज को भी एक-एक सफलता मिली। 

 

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी वर्ल्ड कपसचिन तेंदुलकरवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या