IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका में राहुल ने किया धमाल, भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले ओपनर, ऐसे रिकॉर्ड किया अपने नाम

IND VS SA: केएल राहुल की यह पारी दक्षिण अफ्रीका में पारी का आगाज करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सत्र में लुंगी एनगिडी (45 रन पर दो विकेट) ने लगातार गेंदों पर दो विकेट चटकाकर वापसी दिलाने की कोशिश की।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 26, 2021 21:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया।भारत ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे को हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर पर तरजीह दी।मयंक अग्रवाल ने 123 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके जड़े।

IND VS SA: भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल कर दिया। भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले ओपनर के रूप में अपना नाम दर्ज कराया। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए।

राहुल ने 248 गेंद में 122 रन पर नाबाद हैं। इसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल हैं। रहाणे पहले दिन के अंत में 81 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। एशिया के बाहर राहुल 5 शतक लगा चुके हैं और वीरेंद्र सहवाग से आगे निकल गए, जिन्होंने ओपनर के रूप में 4 शतक लगाए थे। सुनील गावस्कर ने 15 के साथ सबसे आगे हैं।

केएल राहुल ने 7 शतक लगाए हैं, जिसमें में 6 विदेशी धरती पर बनाए है। लोकेश राहुल के शतक और मयंक अग्रवाल के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से भारत ने रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए।

राहुल ने 248 गेंद में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (123 गेंद में 60 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 117, कप्तान विराट कोहली (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 और अजिंक्य रहाणे (81 गेंद में नाबाद 40, आठ चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी करके भारत का पलड़ा भारी रखा।

अधिकांश समय मेजबान टीम के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे। दक्षिण अफ्रीका को दिशाहीन गेंदबाजी का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत ने पहले सत्र में 83 रन जोड़े जबकि एक भी विकेट नहीं गंवाया। दूसरे सत्र में एनगिडी ने अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा (00) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को दोहरी सफलता दिलाई जिसमें भारत ने 74 रन जोड़े।

अंतिम सत्र में भारत ने 115 रन जोड़कर एक विकेट गंवाया। तीसरे सत्र में भारत ने सकारात्मक शुरुआत की। कोहली ने स्पिनर केशव महाराज और कागिसो रबादा पर चौके जड़े। राहुल भी महाराज की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के साथ 90 रन पर पहुंचे। कोहली इसके बाद एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में पहली स्लिप में वियान मुल्डर को कैच दे बैठे।

इस तरह अच्छी लय में दिख रहे कोहली का शतक के लिए दो साल से भी अधिक समय से चला आ रहा इंतजार जारी रहा। उन्होंने 94 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े। खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे ने बेहद सकारात्मक शुरुआत की। उन्होंने एनगिडी पर दो चौकों के साथ शुरुआत की और फिर जेनसन और महाराज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। रहाणे ने मुल्डर पर भी दो चौके जड़े।

राहुल ने महाराज पर चौके के साथ 219 गेंद में सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका ने 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली और रबादा के चौथे ओवर में राहुल एक बार फिर भाग्यशाली रहे जब उछाल लेती गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गली में खड़े क्षेत्ररक्षक के बेहद करीब से चौके के लिए चली गई।

टॅग्स :केएल राहुलदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहलीचेतेश्वर पुजारा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या