IND vs SA: दूसरी पारी में भी बुमराह ने रबाडा पर जड़ दिया छक्का, डगआउट में विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी उछले

IND vs SA: भारत ने अपनी पहली पारी में 202 रन बनाये थे जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 5, 2022 17:23 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे विकेट के लिये 23.2 ओवर में 111 रन की साझेदारी की।ऋषभ पंत को खाता भी नहीं खोलने दिया।रविचंद्रन अश्विन ने 14 गेंदों पर 16 रन बनाये।

IND vs SA: टीम इंडिया के फास्ट गेंदबाज पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी कगिसो रबाडा पर जमकर बरसे। कगिसो रबाडा की खतरनाक गेंद पर पहली मारी में छक्का लगाया था। दूसरी पारी में भी बुम-बुम बुमराह ने 55 ओवर में छक्का जड़ दिया। 

डगआउट में विराट कोहली सहित सभी खिलाड़ी उछल पड़े। टीम इंडिया जो पहले ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरी पारी में बुमराह ने 14 गेंद में एक छक्का के साथ 7 रन बनाए। बुमराह ने पारी के 62 वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर छक्का लगाकर शानदार पुल शॉट खेला।

भारतीय तेज गेंदबाज ने 11 गेंदों में दो चौके और एक अधिकतम की मदद से नाबाद 14 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन ने चार विकेट लिए, जबकि कैगिसो रबाडा और डुआने ओलिवियर ने तीन-तीन विकेट लिए।

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की शतकीय साझेदारी से एक समय मजबूत स्थिति में दिख रहे भारत ने 29 रन के अंदर चार विकेट गंवाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बुधवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 188 रन बनाये।

कैगिसो रबाडा (54 रन देकर तीन) ने पहले सत्र के आखिरी 45 मिनट में दक्षिण अफ्रीका को वापसी दिलायी। डुआने ओलिवियर (43 रन देकर एक) और लुंगी एनगिडी (34 रन देकर एक) ने भी अच्छी गेंदबाजी की। भारत की कुल बढ़त अब 161 रन की हो गयी है।

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या