Highlightsकप्तान केएल ने खेली सर्वाधिक 50 रनों की पारीमार्को जानसेन 17 ओवर में 31 रन देकर चटकाए 4 विकेट
जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहले दिन ही 202 रनों पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की पारी शुरूआत से एक नियमित अंतराल के बाद लड़खड़ाती नजर आई। 36 रन पर भारत का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। उन्होंने 26 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 133 गेंदों का सामना कर 50 रनों की पारी खेली। टेस्ट करियर में यह उनका 13वां अर्धशतक था। केएल राहुल के बाद अश्विन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 50 गेंदे खेलकर 46 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े।
भारतीय बल्लेबाजी का मध्यम क्रम मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। हनुमा विहारी और पंत क्रमश: 20 और 17 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि इन दोनों से पहले बल्लेबाजी करने आए पुजारा और रहाणे साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने बौने साबित हुए। जहां रहाणे बिना खाता खोले ही आउट हुए तो पुजारा महज तीन रन ही बना सके। शार्दुल टाकुर भी जीरो पर आउट हो गए। इस तरह से पूरी टीम 63.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई।
वहीं साउथ अफ्रीका मार्को जानसेन ने भारतीय खेमे के सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 17 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा रबाडा और ओलिवियर ने 3-3 केट झटके। वहीं पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट 14 रनों ही खो दिया।
सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने 7 रन पर चलता किया। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट भारतीय टीम ने अपने नाम कर चुकी है। तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में भारत 1-0 से आगे है।