IND vs SA: भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज बाहर

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से मंगलवार को बाहर हो गये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 21, 2021 15:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम में एनरिच नॉर्किया की जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है।एनरिच नॉर्किया के तीन बार पांच विकेट शामिल हैं।एनरिच नॉर्किया ने 12 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं।

IND vs SA: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को पुष्टि की कि तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैच सीरीज से बाहर हो गए। चोट के कारण तेज बॉलर टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उनकी चोट के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बताया है।

टीम में उनकी जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है। नॉर्किया ने 12 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट शामिल हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जायेगा।

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिक नॉर्किया लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से वह टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे।

वह चोट से उबरने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। ’’ नॉर्किया ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमविराट कोहली
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या