कोहली और टीम इंडिया की आलोचना पर बिग बी ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम का जोरदार तरीके से समर्थन किया है।

By सुमित राय | Updated: January 18, 2018 13:52 IST

Open in App

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार दो टेस्ट मैचों में हार के बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम का जोरदार तरीके से समर्थन किया है। बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में 72 रन और सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 135 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

बिग बी ने ट्वीट कर टीम इंडिया के समर्थन में कहा कि आलोचना उन्हीं की होती है जो शिखर पे होते हैं! भारतीय टीम हम आप पर विश्वास करते हैं.. !! भविष्य के लिए शुभकामनाएं!

अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के समर्थन के साथ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा 'अगर हम भविष्य की बात करें तो देखें अंडर-19 टीम क्या शानदार प्रदर्शन कर रही है... खासकर कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अनुकूल रॉय और पृथ्वी शॉ... बधाई।'

टॅग्स :अमिताभ बच्चनविराट कोहलीभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या