Highlightsमयंक अग्रवाल ने 371 गेंदों में 23 चौके और 6 छक्के की मदद से 215 रनों की पारी खेली।मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक खास कारनामा कर दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक खास कारनामा कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया।
मयंक अग्रवाल इस साल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं और साल 2019 में सबसे बड़ी पारी खेली है। इससे पहले स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एशेज टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट में 211 रनों की पारी खेली थी। अब मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की पारी खेलकर स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है।
मयंक और स्मिथ के अलावा इस साल जेसन होल्डर (202*), केन विलियम्सन (200*) और रॉस टेलर (200) तीन अन्य बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2019 में दोहरा शतक लगाया है। होल्डर का पहला दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की तीसरी पारी में आया। विलियम्सन का दोहरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट में आया था, वहीं टेलर ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा।
मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की और भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन पर अपनी पहरी पारी घोषित कर दी। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 39 रन पर तीन विकेट गिरा दिए। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।