Ind vs SA: इतिहास रचने के करीब हैं कोहली, तोड़ सकते हैं सचिन का 17 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: March 11, 2020 16:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देसाउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली के सामने इतिहास रचने का मौका होगा।कोहली टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे खेलने उतरेगी तो टीम के कप्तान विराट कोहली के सामने इतिहास रचने का मौका होगा। कोहली टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 133 रन बनाने के साथ ही वनडे इंटरनेशनल में 12 हजार रन पूरे कर लेंगे और इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली के नाम अब तक 11867 रन दर्ज है।

वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 1 मार्च 2003 को पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में 12 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज कोहली के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि मौजूदा समय में वह उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 75 रन ही बना पाए थे।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में 12 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

टॅग्स :विराट कोहलीसचिन तेंदुलकरक्रिकेट रिकॉर्डभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या