IND vs SA, 1st ODI: वनडे सीरीज से पहले कप्तान डिकॉक की खास रणनीति, डुप्लेसिस-डेविड मिलर को सौंपी ये जिम्मेदारी

IND vs SA, 1st ODI: ‘‘फाफ वापसी कर रहे हैं। नेतृत्व के दृष्टिकोण से उन्होंने हमारे लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वह यहां टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिये हैं।"

By भाषा | Published: March 11, 2020 4:52 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों से भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों से पहले जिम्मेदारी लेने और युवा खिलाड़ियों का मागदर्शन करने का आग्रह किया। डिकाक ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में विश्राम पाने वाले पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में अहम भूमिका निभाएंगे।

डिकॉक ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘फाफ वापसी कर रहे हैं। नेतृत्व के दृष्टिकोण से उन्होंने हमारे लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। वह यहां टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद के लिये हैं। इस श्रृंखला में उनका अनुभव हमारे लिये काफी मददगार होगा। हम समझते हैं कि हम इन परिस्थितियों की कम अनुभवी टीम के साथ यहां आये हैं लेकिन यह अहम है कि फाफ, मैं और डेविड मिलर इन खिलाड़ियों की मदद करें और अपना अनुभव इनमें साझा करें।’’

डुप्लेसिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में विश्राम दिया गया था जिसे दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3-0 से जीता था। डिकॉक ने कहा, ‘‘उन्हें विश्राम का मौका दिया गया था। यह बेहद लंबा सत्र था और इसलिए उन्हें विश्राम देना और खुद को तरोताजा करने का मौका देना महत्वपूर्ण था। मुझे बहुत खुशी है कि वह फिर से टीम से जुड़ गये हैं। हमने अभी फैसला नहीं किया है कि वह अभी किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे यह तय नहीं है। इस पर हम बाद में फैसला करेंगे।’’

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि आस्ट्रेलिया पर घरेलू श्रृंखला में शानदार जीत से उनकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। डिकॉक ने कहा, ‘‘भारत अविश्वसनीय टीम है। उनकी टीम बेहद संतुलित है लेकिन हम भी बढ़े मनोबल के साथ यहां पहुंचे हैं।’’

डिकॉक ने कहा कि बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरान हैंड्रिक्स बीमारी से उबर गये हैं और चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे लेकिन बल्लेबाज तेम्बा बावुमा का खेलना संदिग्ध है जो मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ब्यूरान दुर्भाग्य से दक्षिण अफ्रीका में बीमार हो गया था लेकिन अब वह चयन के लिये उपलब्ध है। मुझे लगता नहीं कि तेम्बा इस मैच के लिये तैयार हो पाएगा। मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता। ’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीक्विंटन डी कॉकभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरारोहित शर्माहार्दिक पंड्याफाफ डु प्लेसिसलुंगी एंगिडीकेशव महाराजभुवनेश्वर कुमार

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या