Highlightsभारत ने केएल राहुल के 123 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 327 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेम्बा वावुमा ने सर्वाधिक 52 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो – दो विकेट हासिल किये।
IND VS SA: भारत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 197 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 146 रन की बढ़त हासिल की। दिन भर में 268 रन बने और 18 विकेट गिरे। भारत ने पहली पारी में 130 रन की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बनाये।
भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट कर दिया था। भारत की कुल बढ़त अब 146 रन की हो गयी है। भारत ने केएल राहुल के 123 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 327 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेम्बा वावुमा ने सर्वाधिक 52 रन बनाये। भारत के लिये मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो – दो विकेट हासिल किये।
पहली पारी में 123 रन बनाने वाले केएल राहुल पांच रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। सुबह एनगिडी (71 रन देकर छह) और कैगिसो रबाडा (72 रन देकर तीन) भारत के बाकी बचे सात विकेट 55 रन के अंदर निकाले तो बाद में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। शमी ने 44 रन देकर पांच विकेट लिये तो बुमराह (16 रन देकर दो) और शार्दुल ठाकुर (51 रन देकर दो) ने दो – दो जबकि मोहम्मद सिराज (45 रन देकर एक) ने एक विकेट हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका तेम्बा बावुमा (52) और क्विंटन डिकॉक (34) के बीच पांचवें विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी के दौरान ही कुछ अच्छी स्थिति में दिखा। भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल केवल चार रन बनाकर मार्कों जेनसन की पहली गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
अपना पहला मैच खेल रहे जेनसन के पास हैट्रिक का मौका था क्योंकि उन्होंने भारत की पहली पारी में आखिरी विकेट लिया था लेकिन नाइटवाचमैन शार्दुल ठाकुर (नाबाद चार) ने उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी। दक्षिण अफ्रीकी पारी में बुमराह ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही कप्तान डीन एल्गर (एक) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलायी। शमी ने लंच के बाद तीसरी गेंद पर कीगन पीटरसन (15) को बोल्ड किया।