IND vs PAK: वसीम अकरम ने गिल को आउट करने बाद अबरार अहमद की हरकत पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, बोले- 'यह टीवी पर भी अच्छा नहीं लगता'

वसीम अकरम ने खिलाड़ियों से विनम्र रहने का आग्रह किया है क्योंकि इस तरह का जश्न टीवी पर अच्छा नहीं लगता, खासकर तब जब टीम संघर्ष कर रही हो।

By रुस्तम राणा | Updated: February 24, 2025 15:03 IST

Open in App

IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शुभमन गिल को आउट करने के बाद अबरार अहमद की हरकत को लेकर आड़े हाथों लिया। अकरम ने खिलाड़ियों से विनम्र रहने का आग्रह किया है क्योंकि इस तरह का जश्न टीवी पर अच्छा नहीं लगता, खासकर तब जब टीम संघर्ष कर रही हो।

गिल को पारी के 18वें ओवर में आउट किया गया, जब अबरार ने दाएं हाथ के बल्लेबाज की बाहरी छोर को चीरते हुए स्टंप्स पर गेंद मारी। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कुछ देर बाद अपने हाथ बांधकर अपनी आंखों से इशारा करते हुए बल्लेबाज को पिच से बाहर जाने को कहा। इस जश्न की प्रशंसकों के बीच भी तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

स्पोर्ट्स सेंट्रल पर बोलते हुए अकरम ने कहा:

"मैं गेंद से प्रभावित था, लेकिन मैं जश्न से नहीं था। समय और जगह होती है यार। जीत रहे हो, ठीक है जश्न मना लो। लेकिन पता है, फंस गए हैं, विकेट मिल गई है। विनम्र रहो। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इसको बताने वाला कोई नहीं है। यह टीवी पर भी अच्छा नहीं लगता है।"

रविवार (23 फरवरी 2025) को खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पटकनी दी। भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के आसान लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली मैच के हीरो रहे, जिन्होंने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीमशुभमन गिलवसीम अकरम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या