IND vs PAK: ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने देखा?, भारत-पाकिस्तान मैच में फैंस जमघट, देखें वीडियो

IND vs PAK: मैच का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका तो दर्शकों की संख्या 6.8 करोड़ हो गई और मैच के दौरान बढ़ती रही।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 10:54 IST2025-02-24T10:53:20+5:302025-02-24T10:54:48+5:30

IND vs PAK Record 60-2 crore viewers watched Jio Hotstar Many records broken in India-Pakistan match see video | IND vs PAK: ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने देखा?, भारत-पाकिस्तान मैच में फैंस जमघट, देखें वीडियो

file photo

Highlightsविराट कोहली ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी रन बनाए। कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा किया। ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने देखा।

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में आयोजित भारत-पाकिस्तान मैच को ‘जियो हॉटस्टार’ पर रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने देखा। जियो हॉटस्टार पूर्ववर्ती जियोसिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार के विलय से बना है। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या एक समय 60.2 करोड़ तक पहुंच गयी जब विराट कोहली ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी रन बनाए। कोहली ने अपना 51वां शतक पूरा किया। जब मैच का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका तो दर्शकों की संख्या 6.8 करोड़ हो गई और मैच के दौरान बढ़ती रही।

  

पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दर्शकों की संख्या 32.1 करोड़ तक पहुंच गई। जब भारत ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया तो दर्शकों की संख्या बढ़कर 33.8 करोड़ हो गई और काफी समय तक 36.2 करोड़ पर स्थिर रही, फिर जब भारत जीत की ओर बढ़ा तो यह संख्या बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

पाकिस्तान पर जीत मधुर क्योंकि बाहरी दबाव बहुत होता है : श्रेयस

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत को ‘मधुर’ बताया क्योंकि यह एक प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ मिली और इसे लेकर काफी ‘बाहरी दबाव’ था । भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर ली । श्रेयस ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंद में 56 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

श्रेयस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने पाकिस्तान में उतने मैच नहीं खेले तो मुझे नहीं पता कि कैसा लगता । लेकिन यह तटस्थ स्थान है और दोनों टीमों के लिये चुनौतीपूर्ण था । पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत मधुर होती है क्योंकि मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह बड़ी चुनौती है क्योंकि काफी बाहरी दबाव भी होता है ।

यह पाकिस्तान के खिलाफ मेरा तीसरा मैच था ।’’ उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि बाहरी दबाव से उनका क्या आशय था । उन्होंने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ मुझे कभी नहीं लगा कि विराट रनों के लिये जूझ रहा है । वह हमेशा रनों के लिये भूखा रहता है ।

मुझे याद है कि कल अभ्यास के लिये वह हमसे एक घंटा पहले आ गया था और कुछ गेंद खेली जिसमें वह हमेशा की तरह जबर्दस्त फॉर्म में लग रहा था ।’’ श्रेयस ने इन आशंकाओं को भी खारिज किया कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस समस्या है चूंकि दोनों पाकिस्तानी पारी के दौरान कुछ देर के लिये बाहर गए थे । उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक मुझे पता है , दोनों ठीक हैं । फिटनेस को लेकर किसी भी तरह की समस्या नहीं है ।’’

Open in app