Ind vs Pak: फखर जमान का शॉट देख थम गई थीं सबकी सांसें, कप्तान रोहित ने ग्राउंड पर किया ये काम

एशिया कप में फखर जमान का बल्ला नहीं चला और भारत के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए।

By सुमित राय | Published: September 19, 2018 6:36 PM

Open in App

दुबई, 19 सितंबर। एशिया कप 2018 के ग्रुप मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें जब 15 महीने बाद आमने सामने आईं तो इंडियन टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती थे फखर जमान। जिन्होंने जून 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

हालांकि एशिया कप में फखर जमान का बल्ला नहीं चला और भारत के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए। फखर जमान को भुवनेश्वर कुमार ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दिया दूसरा झटका। युजवेंद्र ने जैसे ही कैच लपका रोहित शर्मा उनकी ओर हंसते हुए दौड़े और हाथ जोड़ते हुए दिखे।

चैंपियंस ट्रॉफी में खेली थी 114 रन की पारी

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में फखर जमान ने 106 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी। फखर ने उस मैच में पहले विकेट के लिए अजहर अली के साथ मिलकर 128 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने बाबर आजम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी।

फखर जमान का वनडे करियर

फखर जमान के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अब तक खेले 19 वनडे मैचों में 72.6 की औसत से 1089 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और छह अर्धशतक भी शामिल हैं। फखर जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

टॅग्स :फखर जमानएशिया कपभारत vs पाकिस्तानरोहित शर्माभुवनेश्वर कुमारयुजवेंद्र चहल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या