IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से किया आउट? मेजबान देश को 6 विकेट से हराया, कोहली ने जड़ा नाबाद शतक

विराट कोहली की नाबाद 100 रनों की पारी से भारत ने 242 रनों के आसान लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया और आईसीसी के इस टुर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

By रुस्तम राणा | Updated: February 23, 2025 22:13 IST

Open in App
ठळक मुद्देIND vs PAK: विराट कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रनों की पारी खेलीIND vs PAK: श्रेयस अय्यर (46) और शुभमन गिल (56) ने भी अच्छी बल्लेबाजी कीIND vs PAK: कुलदीप यादव ने 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत में विराट कोहली ने नाबाद शतकीय पारी खेली। कोहली की 100* रनों की पारी से भारत ने 242 रनों के आसान लक्ष्य को 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और आईसीसी के इस टुर्नामेंट से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जो कि न केवल मेजबान देश है, बल्कि पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता भी है। 

कोहली का यह 51वां वनडे शतक है, उन्होंने चौका लगाकर इस शतक को पूरा किया और भारत को भी इसी चौके के साथ जीत भी दिलाई। इसके लिए कोहली ने 111 गेंदें खेली और पारी में 7 चौके लगाए। गिल और श्रेयस अय्यर ने कोहली का भरपूर साथ दिया। गिल ने 52 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, जबकि अय्यर ने अर्धशतक लगाया और 67 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन जोड़े। 

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर अपना पहला विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में खोया। शर्मा 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर शाहीन शाह की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली अंत तक टीम को जीत दिलाने के लिए खेल में बने रहे। शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए। वहीं अबरार और खुशदिल के खाते में एक-एक विकेट आया। 

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद साधारण नजर आई। टीम 49.4 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए साउद शकील ने सर्वाधिक 62 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रिजवान और खुशदिल ने क्रमश: 46 और 38 रन बनाए, जिससे टीम 241 रनों तक पहुंच सकी। भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले। वहीं हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को भी एक-एक सफलता मिली। इस टुर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। 

 

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीमविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या