Ind vs NZ: चौथे टी20 में फ्लॉप हुए संजू सैमसन तो फैंस ने कर दी ऋषभ पंत से तुलना, जमकर किया ट्रोल

संजू सैमसन इस मैच में सिर्फ 5 गेंद ही खेल पाए और एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

By सुमित राय | Updated: January 31, 2020 13:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया।संजू सैमसन ने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की लेकिन फ्लॉप हो गए। सैमसन के आउट होने के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा को आराम देकर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया। सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला और उनके पास टीम में जगह बनाने के लिए यह बड़ा मौका था, लेकिन वह चूक गए और दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। इसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

संजू सैसमन को रोहित की जगह पर केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 5 गेंद ही खेल पाए और एक छक्के की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू को स्कॉट कुग्लाइन ने मिशेल सैंटनर के हाथों कैच कराया।

संजू सैमसन के आउट होने के बाद फैंस उनकी तुलना ऋषभ पंत से करने लगे और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।

बता दें कि संजू सैमसन को पहले टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में लिया गया। पहले तीन मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद संजू को इस मैच में खेलने का मौका मिला था।

टॅग्स :संजू सैमसनऋषभ पंतभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या