IND vs NZ: रोहित शर्मा के लिए यादगार नहीं रहा 200वां वनडे, चौथे वनडे में हार के साथ थमा लगातार 12 जीत का सिलसिला

Rohit sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए उनका 200वां वनडे यादगार नहीं रहा और न्यूजीलैंड से चौथे वनडे में हार के साथ ही एक खास सिलसिला थम गया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2019 01:01 PM2019-01-31T13:01:18+5:302019-01-31T13:01:18+5:30

Ind vs NZ: Rohit sharma 12th consecutive International winning streak ended by Hamilton odi defeat | IND vs NZ: रोहित शर्मा के लिए यादगार नहीं रहा 200वां वनडे, चौथे वनडे में हार के साथ थमा लगातार 12 जीत का सिलसिला

रोहित शर्मा ने हैमिल्टन में खेला अपना 200वां वनडे

googleNewsNext
Highlightsरोहित शर्मा बने 200 वनडे खेलने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटररोहित की कप्तानी में भारत को इस मैच में सबसे बड़ी वनडे हार मिलीइस हार के साथ ही रोहित का लगातार 12 इंटरनेशनल जीत का सिलसिला थम गया

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को हैमिल्टन में अपना 200वां वनडे खेलने उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये मैच कतई यादगार नहीं रहा। भारत को सीरीज के चौथे वनडे में न्यूजीलैंड ने 92 रन पर समटेते हुए 212 गेंदें बाकी रहते हुए 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। 

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में इस मैच में कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा 200 वनडे मैच खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बने। लेकिन इस खास उपलब्धि वाला मैच रोहित के लिए कतई यादगार नहीं बन पाया और वह सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए और उनकी कप्तानी में भारत को सबसे बड़ी वनडे हार (गेंदों के बाकी रहने के लिहाज से) मिली।  

टूटा रोहित शर्मा के लगातार 12 इंटरनेशनल मैचों की जीत का सिलसिला

इस हार से रोहित का एक खास रिकॉर्ड भी टूट गया। इस मैच में मिली हार से रोहित का कप्तान के तौर पर पिछले 12 इंटरनेशनल मैचों से चला आ रहा अजेय रहने का सिलसिला टूट गया। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के न हारने का ये सिलसिला 2018 से शुरू हुआ था जो इस मैच में हार के साथ ही टूट गया। रोहित के साथ ही भारतीय कप्तान के तौर पर विराट कोहली के नाम लगातार 12 वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड है।

भारतीय कप्तानों द्वारा लगातार सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड:

12 - विराट कोहली 2017 में
12 - रोहित शर्मा 2018-2019 (सिलसिला आज खत्म हो गया)

पांच मैचों की वनडे सीरीज पहले ही 3-0 से जीत चुकी भारतीय टीम इस मैच में 30.5 ओवर में महज 92 के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक 18 रन, जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर 5 और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने जीत का लक्ष्य 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रॉस टेलर 37 रन बनाकर और हेनरी निकोल्स 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

Open in app