IND vs NZ: न्यूजीलैंड पहले वनडे में 157 पर सिमटा, 25 साल बाद घर में बनाया ये 'अनचाहा' रिकॉर्ड

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ नेपियर में पहले वनडे में 157 पर सिमट गई, जो 1994 के बाद से भारत के खिलाफ उनका घर में सबसे कम स्कोर है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2019 10:48 AM2019-01-23T10:48:08+5:302019-01-23T11:16:34+5:30

Ind vs NZ: New Zealand all out on 157 in Napier ODI, Their lowest vs India at home since 1994 | IND vs NZ: न्यूजीलैंड पहले वनडे में 157 पर सिमटा, 25 साल बाद घर में बनाया ये 'अनचाहा' रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड टीम 194 पर सिमटी (BCCI)

googleNewsNext

कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड को बुधवार को नेपियर में 157 रन पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप, शमी और चहल की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई। 

भारत के लिए कुलदीप ने 4, शमी ने 3 और चहल ने 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सर्वाधिक 64 और रॉस टेलर ने 24 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा किवी टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई अंक भी नहीं पहुंच सके।  

न्यूजीलैंड का ये अपने घर में भारत के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले किवी टीम 1994 में ऑकलैंड में 142 के स्कोर पर आउट हुई थी। इसके अलावा 2003 में वह वेलिंगटन में 168 के स्कोर पर सिमटी थी। यानी कि किवी टीम पिछले 24 सालों में अपने घर में भारत के खिलाफ वनडे में अपने सबसे न्यूनतम स्कोर पर सिमटी है।

न्यूजीलैंड का घर में भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम वनडे स्कोर

142 (ऑकलैंड), 1994
157 (नेपियर), 2019*
168 (वेलिंगटन), 2003

विलियम्सन के अर्धशतक के बावजूद 157 पर सिमटी किवी  टीम

पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर मार्टिन गप्टिल (5) और कोलिन मुनरो (8) को मोहम्मद शमी ने अपने पहले दोनों ओवरो में चलता करते हुए स्कोर 18/2 कर दिया। इसके बाद विलियम्सन और रॉस टेलर सेक्रो 52 तक ले आए लेकिन टेलर (24) और फिर टॉम लैथम (11) को चहल ने अपनी ही गेंदों में सस्ते में आउट कर दिया। 

एकतरफ से गिरते विकेटों के बीच केन विलियम्सन ने अपना अर्धशतक जमाया और 81 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 64 रन की शआनदार पारी खेली। लेकिन कुलदीप यादव ने उन्हें विजय शंकर के हाथों कैच आउट करा दिया और इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को सिमटते देर नहीं लगी और पूरी टीम 157 पर ऑल आउट हो गई। 

Open in app