IND vs NZ: धोनी ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन, फिर भी उनके नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टी20 में 39 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, लेकिन अपने नाम दर्ज किया ये अनचाहा रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 06, 2019 4:24 PM

Open in App

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 में 80 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उसकी सबसे बड़ी हार है। 

न्यूजीलैंड ने टिम सेफर्ट की 84 रन की दमदार पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए और इसके जवाब में भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए एमएस धोनी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 29 और विजय शंकर न 27 रन की पारियां खेलीं, जो नाकाफी साबित हुईं। 

इस मैच में भले ही एमएस धोनी भारत के लिए 39 रन बनाते हुए टॉप स्कोरर रहे लेकिन उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ये पांचवां मौका है जब किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में धोनी भारत के टॉप स्कोरर रहे हैं, लेकिन भारत को इन पाचों ही मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। 

धोनी ने इस मैच में 31 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन पारी खेली और भारत के नौवें विकेट के रूप में टिम साउदी की गेंद पर 136 रन के स्कोर पर आउट हुए।

धोनी रहे टॉप स्कोरर, पर दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

इस मैच से पहले धोनी के टॉप स्कोरर रहने पर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में कानपुर टी20 में 7 विकेट से, 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 में 47 रन से, 2012 में मुंबई टी20 में इंग्लैंड से 6 विकेट से और 2012 में ऑस्ट्रेलिया से होमबुश टी20 में 31 रन से शिकस्त मिली थी।

एमएस धोनी टी20 इंटरनेशनल में जब भारत के लिए रहे टॉप स्कोरर 

48* v ऑस्ट्रेलिया, होमबुश, 2012 (भारत 31 रन से हारा)38 v इंग्लैंड, मुंबई, 2012 (भारत 6 विकेट से हारा)30 v न्यूजीलैंड, नागपुर, 2016 (भारत 47 रन से हारा)36*v इंग्लैंड, कानपुर, 2017 (भारत 7 विकेट से हारा)39 v न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2019 (भारत 80 रन से हारा)

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs न्यूजीलैंडटिम सेफर्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या