IND vs NZ: लाइव टीवी पर मार्टिन गप्टिल ने युजवेंद्र चहल को दी गाली, वायरल हुआ वीडियो

IND vs NZ: भारत ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 27, 2020 13:16 IST

Open in App

भारत ने 26 जनवरी को ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में मजबूत लीड बना ली है।

मुकाबले के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को गाली देते नजर आ रहे हैं। हालांकि गप्टिल ने चहल को ये शब्द मजाकिया अंदाज में कहे, जिसके बाद चहल तो क्या रोहित शर्मा तक हंस पड़े।

भारत ने लोकेश राहुल (नाबाद 57) के सीरीज में लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहला मैच भी छह विकेट से जीता था। यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मारवींंद्र जडेजाकेएल राहुलश्रेयस अय्यरकेन विलियम्सनमार्टिन गप्टिल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या