Ind vs NZ, 1st T20: खराब गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन, टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार

Ind vs NZ, 1st T20: खराब गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

By सुमित राय | Published: February 06, 2019 4:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देन्यूजीलैंड ने भारत को पहले टी20 मैच में 80 रनों से हराया।न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त।220 के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर हुई ऑलआउट।

खराब गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

रनों के लिहाज से भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार

टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिजटाउन में 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारतीय टीम को 2016 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 और 2017 में राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई भारतीय टीम

वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम गए पहले वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय टीम बिखर गई और पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। टीम इंडिया 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय टीम की खराब शुरुआत

220 रनों के पहाड़ के सामने भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन ने विजय शंकर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 51 के स्कोर पर लोकी फर्ग्युसन ने धवन को पवेलियन भेज दिया। धवन ने 18 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन बनाए।

विजय शंकर नहीं खेल पाए बड़ी पारी

धवन के आउट होने के बाद विजय शंकर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मिशेल सैंटनर ने एक ही ओवर में ऋषभ पंत (4) और विजय शंकर दोनों को पवेलियन भेज दिया। विजय शंकर ने 18 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक-हार्दिक पंड्या हुए फेल

चार विकेट गिरने के बाद टीम साउदी ने एक ही ओवर में दिनेश कार्तिक (5) और हार्दिक पंड्या (4) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद धोनी ने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टिम साउदी ने 129 के स्कोर पर क्रुणाल को आउट कर भारतीय टीम को सातवां झटका दिया।

धोनी ने भारत के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

भारत के लिए एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। धोनी ने 31 गेंदों में पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं खलील अहमद एक रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड ने बनाया टी20 का सबसे बड़ा स्कोर

इससे पहले न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी की बदौलत छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह किवी टीम का टी-20 क्रिकेट में का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसका टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 219 रन था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था।

न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने खेली तूफानी पारी

सेफर्ट और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की, जिसे क्रुणाल पंड्या ने विजय शंकर के हाथों कैच कराते हुए तोड़ा। मुनरो ने इस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बना डाले। उनकी पारी में दो चौके और इतने की छक्के शामिल रहे। 

खलील ने टिम सेफर्ट को किया आउट

इसके बाद सेफर्ट ने कप्तान केन विलियम्सन (34) के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। 134 के कुल स्कोर पर खलील अहमद ने सेफर्ट को बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। सेफर्ट ने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के मारे। इसके बाद पहला मैच खेल रहे डिरेल मिशेल सिर्फ आठ रन ही बना सके।

अंतिम ओवरों में रॉस टेलर ने तेजी से बनाए रन

अंत में रॉस टेलर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए, लेकिन स्कॉट कुगेलेजिन आखिरी ओवरों में महज सात गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मार नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को उसके सर्वोच्च स्कोर तक ले गए। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडटिम सेफर्टरोहित शर्माकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या