कुलदीप यादव (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (नाबाद 75) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। नेपियर के मैक्लीन पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 157 रन ही बना पाई। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 38 ओवर में समेट दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने 34.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड में भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। शमी ने 6 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि युजवेंद्र चहल को दो और केदार जाधव को एक सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनेर, डग ब्रासवेल, टिम साउदी, लोकी फग्युर्सन और ट्रेंट बोल्ट।