IND vs ENG: इंग्लैंड को झटका, विकेटकीपर बल्लेबाज टीम से बाहर, तेज गेंदबाज मार्क वुड और हरफनमौला क्रिस वोक्स की वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने लीड्स में खेले गये तीसरे टेस्ट को जीतकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। सीरीज का चौथा टेस्ट दो सितंबर से ओवल में खेला जाएगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2021 5:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देविकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय परिवार के साथ मौजूद रहने के लिए सीरीज के बाकी के दोनों टेस्ट से बाहर हुए।जॉनी बेयरस्टो विकेट के पीछे मोर्चा संभालेंगे।भारत ने पांचवें दिन यह मैच जीता था।

IND vs ENG:  तेज गेंदबाज मार्क वुड और आल राउंडर क्रिस वोक्स को पूर्ण फिटनेस हासिल करने के बाद रविवार को इंग्लैंड की भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिये चुनी टीम में शामिल किया गया जबकि जोस बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिये पत्नी के साथ होने के कारण इसमें नहीं खेल पायेंगे।

वुड्स के दायें कंधे में लार्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए चोट लग गयी थी जबकि वोक्स भी ऐड़ी की चोट से उबर गये हैं जिसके कारण वह जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे थे। वोक्स शुक्रवार को एक घरेलू टी20 टीम में खेले थे। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे अहम खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वोक्स को शामिल करना टीम के लिये अच्छा होगा।

बटलर की अनुपस्थिति में जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। सैम बिलिंग्स को रिजर्व विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज साकिब महमूद को टीम से बाहर किया गया है। चौथा टेस्ट दो सितंबर से ओवल में शुरू होगा। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है।

इंग्लैंड की टीम : जो रूट (कप्तान, मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स सैम करन, हसीब हमीद, डैन लारेंस, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। 

मार्क वुड और क्रिस वोक्स चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि तेज गेंदबाज मार्क वुड और हरफनमौला क्रिस वोक्स ने पूरी फिटनेस हासिल कर ली है और उनका भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान वुड के दाहिने कंधे में चोट लग गयी थी, जबकि वोक्स एड़ी की चोट से उबर चुके हैं।

वोक्स जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वोक्स ने शुक्रवार को एक घरेलू टी20 मैच खेला और बेन स्टोक्स तथा जोफ्रा आर्चर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टीम उनका स्वागत करने के लिए तैयार है। सिल्वरवुड ने रविवार को कहा, ‘‘ दोनों खिलाड़ी फिट है। वुड कल सुबह गेंदबाजी कर रहे थे। वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वोक्स ने भी खेल में वापसी की है तो वह भी चयन के लिए उपलब्ध होंगे।’’

नियंत्रित आक्रामकता से लीड्स टेस्ट में हमें लाभ मिला : सिल्वरवुड

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने रविवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में उनकी टीम की बड़ी जीत में ‘नियंत्रित आक्रामकता’ ने अहम भूमिका निभायी। इससे पूर्व लार्ड्स टेस्ट में उनके खिलाड़ी अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पाये थे। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच कई अवसरों पर शाब्दिक बाण चले थे।

सिल्वरवुड ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जो (रूट) और मैंने लार्ड्स टेस्ट को लेकर विचार किया कि हम क्या सीख ले सकते हैं और कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने (हेडिंग्ले में) जो कुछ किया उसमें नियंत्रित आक्रामकता शामिल थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से उन्होंने सहीं लेंथ से गेंदबाजी की, जिस तरह से उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को दबाव में रखा और उन्हें हर समय निर्णय लेने के लिये मजबूर किया। मेरा मानना है कि आप नियंत्रित तरीके से आक्रामक हो सकते हो और मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा अच्छी तरह से किया। ’’ 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजोस बटलरजॉनी बेयरस्टोजो रूट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या