IND vs ENG: अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 364 रन पर रोक दिया। भारत ने अपने आखिरी आठ विकेट 97 रन के अंदर गंवाये।
भारत के ओपनर ने शानदार शुरुआत की। लेकिन त्रिमूर्ति विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म जारी है। मिडिल ऑर्डर फिर से धाराशायी हुआ। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 42, चेतेश्वर पुजारा ने 9 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक रन का योगदान दिया।
कप्तान विराट कोहली पहले दिन के आखिरी क्षणों में आउट हुए थे, जबकि दूसरे दिन भारत ने सात गेंद के अंदर दोनों अविजित बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। भारत ने रविंद्र जडेजा (120 गेंदों पर 40) और ऋषभ पंत (58 गेंदों पर 37) के बीच छठे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी से 350 रन के पार पहुंचा।
भारत चार विशुद्ध गेंदबाजों के साथ खेलने के लिये उतरा था। निचले क्रम में कमजोर बल्लेबाजी मैदान पर भी नजर आयी और इन चार में से केवल एक गेंदबाज ही खाता खोल पाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों में एंडरसन ने फिर से अपना कमाल दिखाया तथा 62 रन देकर पांच विकेट लिये। यह 31वां अवसर है जबकि उन्होंने पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किये।
उनके अलावा ओली रॉबिन्सन (73 रन देकर दो), मार्क वुड (91 रन देकर दो) और स्पिनर मोईन अली (53 रन देकर एक) ने विकेट लिये। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है। उनके अलावा रोहित शर्मा (83), कोहली, जडेजा और पंत ही दोहरे अंक में पहुंचे।