इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं। टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ी फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसको लेकर इंडियन क्रिकेटर्स में कोई जिम में मेहनत कर रहा है तो कोई सड़क पर दौड़ लगा रहा है। बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इंडियन टीम ने टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थी।
टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इस दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव और बल्लेबाज करुण नायर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंग्लैंड की सड़कों पर दौड़ लगाते दिख रहे हैं। इससे पहले शिखर धवन और उमेश यादव का जिम का वीडियो वायरल हो रहा था।
उमेश यादव और करुण नायर के वीडियो को इंडियन क्रिकेट टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियोज के कैप्शन में लिखा गया है, 'कोलचेस्टर में उमेश यादव और करुण नायर रनिंग एन्जॉय करते हुए।' वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
इससे पहले उमेश यादव और शिखर धवन जिम में पसीना बहाते हुए दिखे थे। इस वीडियो को उमेश और धवन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो को शेयर करते हुए धवन ने लिखा था, 'लंज टाइम विद उमेश यादव।'
बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से बर्मिंघम टेस्ट से हो रही है। इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 से 14 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाना है। वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट 18 अगस्त, चौथा टेस्ट 30 अगस्त और पांचवां टेस्ट 7 सितंबर से खेलना है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।