IND vs ENG: अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत पहुंचा फाइनल में, पिछली हार का लिया बदला, 68 रन से जीता मैच

IND vs ENG: 172 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक से भारत ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाये थे।

By रुस्तम राणा | Updated: June 28, 2024 01:54 IST2024-06-28T01:31:44+5:302024-06-28T01:54:29+5:30

IND vs ENG T20 World Cup 2024 semi-final india beats England by 68 runs | IND vs ENG: अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत पहुंचा फाइनल में, पिछली हार का लिया बदला, 68 रन से जीता मैच

IND vs ENG: अक्षर-कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लैंड, भारत पहुंचा फाइनल में, पिछली हार का लिया बदला, 68 रन से जीता मैच

Highlightsअक्षर पटेल ने 4 ओवर में केवल 23 रन दिए और 3 विकेट लेने में सफल रहेजबकि कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 19 रन देकर 3 विकेट चटकाएबुमराह ने 2.4 ओवर के स्पेल में 2 सफलता अपने नाम की और केवल 12 रन खर्च किएकप्तान रोहित शर्मा (57 रन, 39 गेंदें) ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली

T20 World Cup 2024 semi-final: टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर अपनी फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड अपनी पिछली हार का बदला लिया है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ने 2022 के टी20 वर्ल्डकप के समीफाइनल में भारत को 10 विकेट से मात दी थी। 172 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर ही सिमट गई। 

इस मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। कुलदीप और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी ने कुल 6 विकेट निकाले। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में केवल 23 रन दिए और जोस बटलर (23 रन) को आउटकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जबकि कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 19 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह ने फिर कमाल किया।  भारत के इस करिश्माई गेंदबाज ने 2.4 ओवर के स्पेल में 2 सफलता अपने नाम की और केवल 12 रन खर्च किए। 

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल भरी पिच में इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रुक ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। उनके बाद बटलर (23 रन), जोफ्रा आर्चर (21 रन) और लिविंगस्टोन (11 रन) ही केवल ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने दहाई के आंकड़े को छुआ। बाकि अन्य बल्लेबाज भारतीय अटैकिंग गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशायी हो गए। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक से भारत ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन बनाये थे।

भारतीय कप्तान ने 39 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 47 रन बनाये जबकि हार्दिक पंड्या ने 23 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके। आदिल रशीद ने 25 रन देकर एक विकेट लिया। रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर और सैम करन ने भी एक एक विकेट हासिल किया।

Open in app