Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेगा ये धुरंधर तेज गेंदबाज

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 31 रनों से हार के बाद एक और झटका लगा है।

By सुमित राय | Updated: August 7, 2018 09:59 IST2018-08-07T09:59:13+5:302018-08-07T09:59:13+5:30

Ind vs Eng: Jasprit Bumrah to miss Second Test at Lord’s against England | Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेगा ये धुरंधर तेज गेंदबाज

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त से दूसरा टेस्ट खेलना है।

लंदन, 7 अगस्त। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 31 रनों से हार के बाद एक और झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने चोट के कारण दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। अंगूठे की चोट के बावजूद बुमराह को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने पहले तीन मैचों के लिए टेस्ट टीम में चुना था और कहा था कि वो दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे।

खबरों के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सौ फीसदी फिट होने के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार अब सौ 100 फीसदी फिट होने के लिए बुमराह को कुछ समय की जरूरत है। लय में आने के लिए यह गेंदबाज लगातार नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा है। इससे यह लगता है की भारतीय टीम को बुमराह की सेवाएं लेने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ 27 जून को खेले गए मैच में बुमराह के एक अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में खेलने की इजाजत नहीं मिली। जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष टेस्ट डेब्यू किया था और प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में पहले से ही अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली के 149 और 51 की पारी को छोड़कर अन्य सभी भारतीय बल्लेबाज फेल हुए थे।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app