IND vs ENG: इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट की बराबरी की।
एंडरसन ने यह उपलब्धि यहां पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट करके हासिल की। अब एंडरसन से आगे केवल श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न (708 विकेट) हैं। टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं।
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। भारत ने चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 125 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड के 183 रन से 58 रन पीछे है।
भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था लेकिन उसने 15 रन के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) के विकेट गंवा दिये। रोहित लंच से ठीक पहले आउट हुए जिसके बाद एंडरसन (15 रन देकर दो) ने कहर बरपाया।
ऐसे में मौसम भारत के बचाव में आया तथा खराब रोशनी और फिर बारिश के कारण चाय का विश्राम जल्दी लेना पड़ा। उस समय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 148 गेंदों पर 57 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सात रन बनाये थे। ट्रेंटब्रिज के ऊपर काले बादल मंडरा रहे थे और ऐसे में एंडरसन ने ऑफ स्टंप को निशाना बनाकर गेंदबाजी की।
उन्होंने पुजारा और कोहली को लगातार गेंदों पर आउट किया। पुजारा क्रीज पर किसी भी समय सहज नहीं दिखे। एक बार उन्होंने ओली रॉबिन्सन की सीधी गेंद पर भी शॉट नहीं खेला लेकिन तब डीआरएस उनके बचाव में आया। एंडरसन ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। उनकी अगली गेंद भी कोहली के बल्ले को चूमकर विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में समा गयी। रहाणे तेजी से रन चुराने के प्रयास में राहुल के साथ गफलत में फंस गये और रन आउट होकर पवेलियन लौटे जिससे मैच बराबरी पर पहुंच गया।
डॉम सिब्ले ने यदि 45वें ओवर में एंडरसन की गेंद पर राहुल का आसान कैच नहीं छोड़ा होता तो भारत अधिक संकट में होता। इससे पहले रोहित ने रक्षात्मक बल्लेबाजी के अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया लेकिन लंच से ठीक पहले वह रॉबिन्सन की शार्ट पिच गेंद पर अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलकर आउट हो।
रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी ने 97 रन जोड़कर इंग्लैंड को हताश कर दिया था लेकिन ऐसे में रोहित का रोबिन्सन की गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री के पार भेजने का इरादा फलीभूत नहीं हुआ क्योंकि गेंद सीधे सैम कुरेन के पास पहुंच गयी। रोहित और राहुल 2018 के बाद भारत की 10वीं सलामी जोड़ी है लेकिन वह अभी तक सबसे प्रभावी रही है।