IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया बेहाल, इंग्लैंड के इस हरफनमौला ने कहा-हमें भारतीय टीम को 220 या 230 रन पर रोकना होगा  

IND vs ENG: मोइन अली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी का पूरा मजा ले रहे हैं। करियर के इस मुकाम पर वह ज्यादा दबाव नहीं लेकर अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2021 15:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने भारत के पहली पारी के 364 रन के जवाब में 391 रन बनाये थे।ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं।भाारत के पास अब कुल 154 रन की बढ़त है।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स पर खेला जा रहा है। आज अंतिम दिन है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को भारत ने दूसरी पारी के छह विकेट 181 रन पर गंवा दिये थे।

भाारत के पास अब कुल 154 रन की बढ़त है। चौथे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त होने तक ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने भारत के पहली पारी के 364 रन के जवाब में 391 रन बनाये थे।

इंग्लैंड के हरफनमौला मोइन अली ने कहा कि हमें टीम इंडिया को 220-230 रन से पहसे रोकना होगा। इससे अधिक लीड ली तो हमें चेज करना मुश्किल हो जाएगा। मोइन अली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में वापसी का पूरा मजा ले रहे हैं और उन्होंने कहा कि करियर के इस मुकाम पर वह ज्यादा दबाव नहीं लेकर अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहते हैं।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये दो साल बाद टीम में वापसी करने वाले अली ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के दो विकेट लिये । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने खेल से खुश हूं । मैं अब इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा और खेल का पूरा मजा ले रहा हूं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे पता है कि बुरे दिन भी आयेंगे और अच्छे दिन भी। मैं बस इस सीरीज का हिस्सा बनना चाहता था और विकेट लेने के साथ कुछ रन बनाना चाहता था । मैं अपने क्रिकेट का मजा ले रहा हूं और सामने आने वाली चुनौतियों का भी।’’ 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजो रूटबीसीसीआईमोईन अलीरोहित शर्माचेतेश्वर पुजाराअजिंक्य रहाणे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या