IND vs ENG: हार के बाद निराश इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, इन कमी के कारण हारे, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को हलके में लिया

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम दो सत्र के भीतर 120 रन पर आउट हो गई और मैच 151 से हार गई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2021 14:54 IST2021-08-17T14:53:47+5:302021-08-17T14:54:35+5:30

IND vs ENG Disappointed loss England captain Joe Root took Mohammed Shami and Jasprit Bumrah lightly | IND vs ENG: हार के बाद निराश इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, इन कमी के कारण हारे, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को हलके में लिया

शमी और बुमराह के खिलाफ शॉर्ट गेंद की रणनीति नाकाम रही।

Highlightsनौवें विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी करके भारत को मैच में लौटाया।भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हलके में लिया।बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है।

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनसे रणनीतिक गलती हुई और उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हलके में लिया।

इंग्लैंड ने मैच पर पकड़ बना ली थी लेकिन मोहम्मद शमी (नाबाद 56) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 34) ने नौवें विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी करके भारत को मैच में लौटाया। इंग्लैंड की टीम दो सत्र के भीतर 120 रन पर आउट हो गई और मैच 151 से हार गई।

रूट ने कहा ,‘‘बतौर कप्तान मेरी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है। रणनीति के मामले में कहीं चूक हो गई। शमी और बुमराह की साझेदारी खेल का अहम पल था और हमने उसे हलके में लेने की गलती की।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक था कि हम उस तरह से पारी का अंत नहीं कर सके जैसा कि कर सकते थे।’’

रूट ने स्वीकार किया कि शमी और बुमराह के खिलाफ शॉर्ट गेंद की रणनीति नाकाम रही। उन्होंने कहा ,‘हम स्टम्प पर ज्यादा गेंद डाल सकते थे। शॉर्ट गेंद डालने की रणनीति कामयाब नहीं रही। वैसे उन दोनों बल्लेबाजों को श्रेय जाता है जिन्होंने अपारंपरिक क्षेत्रों में शॉट खेलकर रन बनाये।’ दोनों टीमों के बीच तनाव देखा गया लेकिन रूट ने कहा ,‘विराट की अपनी शैली है और मेरी शैली अलग है। मुझे नहीं लगता कि मैदान पर कोई कड़वाहट थी।’ 

Open in app