IND vs ENG: लखनऊ में भारत करेगी पहले बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी

भारतीय कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है। जबकि इंग्लैंड भी अपनी सेम टीम के साथ मैदान में उतरेगी।

By रुस्तम राणा | Updated: October 29, 2023 13:52 IST

Open in App

IND vs ENG CWC 2023: लखनऊ में रविवार को खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टीम के मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करने को तैयार है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है। जबकि इंग्लैंड भी अपनी सेम टीम के साथ मैदान में उतरेगी।   

विश्वकप में अब तक जहां एक तरफ टीम इंडिया इस विश्वकप में अपने अब तक खेले गए सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं इंग्लैंड की टीम 5 मैचों में से चार मुकाबलों में हार का सामना किया है। गत चैंपियन ने केवल एक ही मैच जीता है। जाहिर है टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। वहीं इंग्लैड की टीम को भी जीत की दरकार होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर : -

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपटीम इंडियाइंग्लैंड क्रिकेट टीमरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या