भारत को जीत के लिए पहाड़ जैसा लक्ष्‍य भेदने की चुनौती, फैंस को याद आई 'वीरू' की वो पारी जिसने छुड़ाए थे इंग्लैंड के गेंदबाजों के पसीने

India vs England, 1st Test: साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग ने एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे फैंस अब याद कर रहे हैं। भारत को अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना है तो मंगलवार को किसी न किसी को सहवाग के अंदाज में बल्लेबाजी करनी होगी।

By अमित कुमार | Updated: February 8, 2021 20:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए 5वें दिन 387 रन बनाने हैं।रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी के पास मंगलवार को इतिहास रचने का मौका होगा। सोशल मीडिया पर सहवाग ट्रेंड होने लगे और फैंस लगातार उनकी पारी पर कमेंट्स कर रहे हैं।

IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: इंग्लैंड टीम द्वारा मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैंस को पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। यह लक्ष्य मिलते ही सोशल मीडिया पर सहवाग तेजी के साथ ट्रेंड करने लगे। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को अगर जीत दर्ज करना है तो उसे एक नया इतिहास रचना होगा। 

दरअसल साल 2008 में जब इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आई थी, तब भी चेन्नई में टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड ने 387 रन का लक्ष्य दिया था। सहवाग ने तब भारतीय टीम को तेज शुरुआत देते हुए 68 गेंदों पर 83 रन की आक्रमक पारी खेलकर अंग्रेजों की गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को जीत लिया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक भी लगाया था।   

आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नौ विकेट ले लिये हैं जिसमें से छह विकेट दूसरी पारी में लिये। कमर में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर रहे अश्विन से उसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि लोग काफी रोचक विश्लेषण करते हैं कि क्या होगा और क्या नहीं लेकिन एक क्रिकेटर के जेहन में यह बात सबसे आखिरी होती है । 

उन्होंने कहा कि रोज 40 से 45 ओवर डालना और फिर नेट्स पर जाना मेरी क्रिकेट दिनचर्या का हिस्सा है। गेंदबाजी में मुझे इतनी खुशी मिलती है कि कई बार शरीर साथ नहीं देता तो भी मैं गेंदबाजी करता रहता हूं। मुझे इससे इतना प्यार है। उन्होंने कहा कि जब मैने विकेट देखी तो मुझे लगा कि बल्लेबाजी के लिये अच्छी होगी लेकिन दूसरे दिन से बेहतर होती जायेगी । यह वाकई सपाट पिच है और टॉस काफी अहम रहा ।

टॅग्स :वीरेंद्र सहवागभारत vs इंग्लैंडक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या