Ind vs Eng: कप्तान विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने उतरा प्रशंसक, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा हंसी नहीं रोक सके, देखें वीडियो

Ind vs Eng: चेतेश्वर  पुजारा ने ओवरटन पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में चौका लगाकर अपना 30वां और 12 पारी के बाद पहला अर्धशतक पूरा किया। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 28, 2021 13:55 IST2021-08-28T13:54:02+5:302021-08-28T13:55:19+5:30

Ind vs Eng Captain Virat Kohli came out to bat jarvo Fans Mohammad Siraj and Ravindra Jadeja laughing watch video | Ind vs Eng: कप्तान विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी करने उतरा प्रशंसक, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा हंसी नहीं रोक सके, देखें वीडियो

लार्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था।

Highlightsपुजारा ने अब तक अपनी पारी में 15 और कोहली ने छह चौके लगाये हैं।‘हिटमैन’ ने सैम करेन पर लगातार दो चौके लगाने के बाद एक रन लेकर अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया।रोहित ने सहज बल्लेबाजी की लेकिन फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में मैच के दौरान मैदान में घुसे प्रशंसक ‘जार्वो 69’ ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिर से मैदान में प्रवेश किया लेकिन इस बार वह पैड और हेलमेट पहने था।

वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लार्ड्स मैदान पर घुसा था और भारतीय टीम के लिये क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहा था। उसकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे।

लार्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था। सुरक्षाकर्मियों ने फिर उसे मैदान से बाहर किया था। शुक्रवार को भी जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो वह मैदान में घुस गया। इस बार वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने था जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया।

पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की पूरे दृढ़ संकल्प के साथ की गयी बल्लेबाजी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहली पारी में 354 से पिछड़ने के बावजूद शुक्रवार को तीसरे दिन दमदार वापसी की उम्मीद जगायी। भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाये हैं और वह अभी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 78 रन पर आउट हो गया था।

पुजारा 181 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं जो उनका पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये हैं। इन दोनों ने अब तक तीसरे विकेट के लिये 99 रन जोड़े हैं।

पुजारा ने इससे पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा था। भारत ने बेहद सतर्क और सुलझी शुरुआत करने के बाद लंच से पहले आखिरी गेंद पर केएल राहुल (54 गेंदों पर आठ रन) का विकेट गंवा दिया था।

Open in app