IND vs ENG: दूसरा टेस्ट, 267 पर दो और 364 पर all out, भारतीय टीम का ऐसा हाल...

India vs England 2nd Test, Day 2: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 13, 2021 19:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देजेम्स एंडरसन ने 31वां बार टेस्ट पांच विकेट लिया। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा।250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।

India vs England 2nd Test, Day 2: जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में पहली पारी में भारत को 364 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम एक समय मजबूत दिख रही थी। ऐसा लग रहा था की 400 रन आराम से पार कर जाएंगे। टीम इंडिया एक समय दो विकेट पर 267 रन बना ली थी। लेकिन 97 रन जोड़कर पूरी टीम ऑल आउट हुई। 

जेम्स एंडरसन ने 31वां बार टेस्ट पांच विकेट लिया। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में 364 रन बनाये। भारतीय पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का शतक रहा। उन्होंने 250 गेंदों पर 129 रन बनाये जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।

उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83, कप्तान विराट कोहली ने 42, रविंद्र जडेजा ने 40 और ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया। भारत के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंचे। इंग्लैंड की तरफ से स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 62 रन देकर पांच विकेट लिये। उनके अलावा ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने दो-दो तथा मोईन अली ने एक विकेट लिया।

लॉर्ड्स में जेम्स एंडरसन बनाम भारत

2007: 5/42 और 2/83

2011: 2/87 और 5/65

2014: 4/60 और 1/77

2018: 5/20 और 4/23

2021: 5/62.

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजो रूटबीसीसीआईजेम्स एंडरसन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या