Highlightsडेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने और स्पिनर रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिएवहीं शिवम दुबे (53) और हार्दिक पांड्या (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली5 मैचों की इस टी20आई सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की
IND vs ENG, 4th T20I: भारत ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20आई मुकाबले में 15 रनों से जीत दर्ज की। पुणे में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 182 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम को 19.4 ओवर में 166 रनों पर समेट कर यह मुकाबला 15 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ 5 मैचों की इस टी20आई सीरीज में भारत ने 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की ओर से डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई को भी तीन (4-28-3) सफलताएं मिलीं। जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, वहीं अर्शदीप और अक्षर पटेल के खाते में एक-एक विकेट आया। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक ने महज 26 गेंदों में 51 रनों की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले सलामी जोड़ी फिलिप सॉल्ट (23) और बेन डकेट (39) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 36 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन शेष टीम ने कुछ खास नहीं किया, जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय दृष्टिकोण से यह एक ऐसा मैच था जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम साकिब महमूद के ट्रिपल विकेट मेडन की बदौलत 12/3 पर सिमट गई। अभिषेक शर्मा (29) और रिंकू सिंह (30) ने पलटवार करने का फैसला किया लेकिन वे फिर भी 79/5 पर सिमट गए। शिवम दुबे (53) और हार्दिक पांड्या (53) ने अर्धशतक बनाए और एक महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत का स्कोर 180 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड के साकिब महमूद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जबकि जेमी ओवर्टन को दो और आदिल रशीद व ब्रिडन कार्से को एक-एक सफलता मिली। श्रृंखला का आखिरी और 5वां मैच 02 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा।