IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन भारत को मिली 175 रनों की बढ़त, स्कोर पहुंचा 421/7, जडेजा 81 पर नाबाद

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2024 5:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बढ़त हासिल कीदिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैंइंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 246 रन पर सिमट गयी थी

IND vs ENG, 1st Test:  भारत ने केएल राहुल (86 रन) और आल राउंडर रविंद्र जडेजा (नाबाद 81) के अर्धशतकों से शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 421 रन बनाकर 175 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल समाप्त होने तक जडेजा 81 और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम ने तीनों सत्र में दो-दो विकेट गंवाये।

इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने दो दो विकेट प्राप्त किये। इंग्लैंड की पहली पारी पहले दिन 246 रन पर सिमट गयी थी। खेल के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 80 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एस भरत ने 41 रनों का योगदान दिया। जबकि श्रेयस अय्यर ने 35 और शुभमन गिल ने 23 रनों की पारी खेली। अश्विन ने मात्र एक रन का योगदान दिया। 

इंग्लैंड ने वास्तव में दिन की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की जब उन्होंने दिन के पहले ही ओवर में रात भर के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। दूसरे छोर पर शुबमन गिल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 23 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वह हार्टले की गेंद पर डुकैट को अपना कैच दे बैठे। केएल राहुल ने भारत की स्थिति को मजबूत किया। 

अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्हें भी हार्टले ने अपना शिकार बनाया। जब अय्यर बैटिंग करने आए तो उन्होंने भी संभलकर खेला। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि वह लंबी पारी खेलेंगे। लेकिन रेहान अहमद की गेंद पर वह टॉम हार्टले को अपनै कैच दे बैठे। एस भरत ने भी अपने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। लेकिन वह अपने अर्धशतक से चूक गए। भारत के अभी 3 विकेट शेष हैं। अगर जडेजा और अक्षर पटेल ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हैं भारत की स्थिति इंग्लैंड के खिलाफ बेहद मजबूत हो सकती है। 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :टीम इंडियाइंग्लैंड क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेटरवींंद्र जडेजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या