Highlightsबायें हाथ के स्पिन गेंदबाज जडेजा अपनी 175वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचेजडेजा शमीम हुसैन को पगबाधा आउट कर इस ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचे कपिल देव के बाद वह 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने
India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: शुक्रवार को कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 200 विकेट पूरे किए। जडेजा अपनी 175वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे और सीमित ओवरों के लंबे प्रारूप में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय और एकमात्र बाएं हाथ के स्पिनर बन गए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शमीम हुसैन को पगबाधा आउट कर ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंचाया। 34 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 50 ओवर के प्रारूप में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा है। 2009 में वडोदरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के दौरान जडेजा का पहला विकेट रिकी पोंटिंग था।
200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
337 - अनिल कुंबले
315 - जवागल श्रीनाथ
288 - अजित अगरकर
282 - जहीर खान
269 - हरभजन सिंह
253-कपिल देव
200 - रवीन्द्र जड़ेजा
वहीं, कपिल देव के बाद रवीन्द्र जडेजा भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर में 2000 रन और 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।