Ind vs Ban, 1st Test: दूसरी गेंद पर ही आउट हुए कोहली, खाता खोलने का भी नहीं मिला मौका

विराट कोहली अपनी इस पारी में सिर्फ दो गेंद ही खेल पाए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

By सुमित राय | Published: November 15, 2019 10:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देविराट कोहली का विकेट 119 रन के कुल स्कोर पर गिरा।विराट कोहली दो गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए।

बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को बांग्लादेशी गेंदबाज अबु जायेद ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा।

हाल के समय में जमकर रन बनाने वाले विराट कोहली अपनी इस पारी में सिर्फ दो गेंद ही खेल पाए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली को 32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अबु जायेद ने एलबीडब्ल्यू कराकर भारत को तीसरा झटका दिया।

अंपायर ने कोहली को नॉट आउट दिया था, लेकिन बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद कोहली के पैड पर लगी थी, जो विकेट के सामने थी। विराट कोहली का विकेट 119 रन के कुल स्कोर पर गिरा।

कोहली के आउट होने तक भारतीय टीम बांग्लादेश के स्कोर से 31 रन पीछे थी। बांग्लादेश की टीम इससे पहले शमी (27 रन पर तीन विकेट), ईशांत शर्मा (20 रन पर दो विकेट), रविचंद्रन अश्विन (43 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (47 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 58.3 ओवर में 150 रन पर ही सिमट गई थी।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs बांग्लादेशभारतीय क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या