भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। भारतीय टीम बांग्लादेश की पहली पारी में बनाए 150 रन से अभी 64 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर बनाकर खेल रहे थे। भारत को एकमात्र झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा था, जो 6 रन बनाकर आउट हुए थे।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नही पाया और पूरी टीम 150 रनों पर ढेर हो गई थी। बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान मोमिनुल हक 37 रनों की पारी खेल पाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके, जबकि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
बांग्लादेश : मोमिनुल हक (कप्तान) , इमरूल कायेस, शादमान इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहिदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, अबु जायेद और इबादत हुसैन।