IND vs AUS: तीसरे वनडे में टीम इंडिया को मिली 66 रन से हार, मैक्सवेल की फिरकी में फंसे रोहित शर्मा के लड़ाके

इस सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2-0 से आगे थी इसलिए ट्रॉफी पर टीम इंडिया का ही कब्जा रहा। आज के मैच में रोहित-विराट की वापसी हुई थी। इशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक और अश्विन आज की टीम में नहीं थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 27, 2023 21:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे वनडे में हारी भारतीय टीमआस्ट्रेलिया ने दिया था 353 रन का लक्ष्यभारत के लिए रोहित शर्मा और कोहली ने जड़ा अर्धशतक

 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। आखिरी मैच में कंगारू टीम ने भारत को  66 रनों से हराया। राजकोट में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया था।  पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 286 रनों पर ही सिमट गई। ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय टीम को अपनी फिरकी पर नचाया। मैक्सवेल की गेंदबाजी में भारतीय दिग्गज फंस गए और यही हार का सबसे बड़ा कारण बना।

लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरूआत दिलाई। रोहित ने 57 गेंदों पर शानदार 81 रनों की पारी खेली। उनके बाद तीसरे नंबर पर आए कोहली ने भी 56 रन बनाए।  ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को 56 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।  केएल राहुल के रूप में भारत को चौथा झटका लगा।  26 रन बनाकर राहुल स्टार्क का शिकार बने।  सूर्यकुमार यादव सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अय्यर 48 रन पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसी के साथ भारतीय टीम की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

इससे पहले  ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ खेल जारी रखा।  मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली।

इस सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2-0 से आगे थी इसलिए ट्रॉफी पर टीम इंडिया का ही कब्जा रहा। आज के मैच में रोहित-विराट की वापसी हुई थी।   इशान किशन, शुभमन गिल, हार्दिक और अश्विन आज की टीम में नहीं थे। 

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मैथ्यू शॉर्ट, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियारोहित शर्माविराट कोहलीग्लेन मैक्सेवलपैट कमिंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या