IND vs AUS: दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम में, रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड

रोहित अगर इस मैच में 79 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेली गई 457 पारियों में 17014 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम 523 पारियों में 17092 रन दर्ज हैं।

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 18, 2023 06:52 PM2023-03-18T18:52:53+5:302023-03-18T18:54:23+5:30

IND vs AUS: Second ODI on March 19 in Visakhapatnam, Rohit Sharma can break Dhoni's record | IND vs AUS: दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापत्तनम में, रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं धोनी का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsदूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगाइस मैच में 79 रन बनाते ही धोनी को पीछे छोड़ेंगे रोहित4 चौके लगाते ही रोहित के 900 चौके पूरे होंगे

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने कंगारूओं को 5 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमों के बीज सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले गए पहले मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के पास थी। अब विशाखापट्टनम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी।

रोहित इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। रोहित अगर इस मैच में 79 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेली गई 457 पारियों में 17014 रन बनाए हैं। वहीं धोनी के नाम 523 पारियों में 17092 रन दर्ज हैं। 

वहीं रोहित चौके मारने के मामले में भी एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं। रोहित अगर 4 चौके जड़ लेते हैं तो वनडे में उनके 900 चौके पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह ने भारत के लिए यह कारनामा किया है। 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला गया। इस मैच में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की शानगार पारियों के दम पर भारत ने कंगारू टीम को 5 विकेट से हरा दिया। केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा और जडेजा ने उनका अच्छा साथ निभाया। भारत ने 40वें ओवर में जीत दर्ज की। राहुल 75 और जडेजा 45  रन बनाकर नाबाद रहे।

अब भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। हालांकि दूसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी के कारण ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा। 

Open in app