Ind vs Aus: क्रिकेट बैट छोड़ रोहित ने थाम लिया कैमरा, किया मनीष पाण्डेय का प्रोफाइल शूट

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले बैटिंग छोड़ कैमरा थाम लिया और कैमरामैन बन गए।

By सुमित राय | Updated: November 21, 2018 13:53 IST

Open in App

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच से पहले बैटिंग छोड़ कैमरा थाम लिया और कैमरामैन बन गए। रोहित शर्मा ने अपना कैमरा कौशल दिखाते हुए टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर बैट्समैन मनीष पाण्डेय की शूटिंग की।

रोहित शर्मा की इस शूटिंग का वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने फेसबुक पर शेयर किया और लिखा, 'जब हिटमैन कैमरामैन बन गए... हम कैमरे के पीछे आ गए जब रोहित शर्मा ने कैमरा संभाल लिया।'

विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा रहे मनीष पाण्डेय विराट कोहली के वापस आने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। बीसीसीआई ने मंगलवार को ही पहले टी20 के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी थी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में टी-20 मैच से करेगी। वहीं दूसरा मैच 23 नवंबर को मेलबर्न में और तीसरा मैच सिडनी में 25 नवंबर को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के बाद चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

टॅग्स :रोहित शर्मामनीष पाण्डेबीसीसीआईभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या