Ind vs Aus: टीम इंडिया की दुर्गति देख फैंस को आई रोहित शर्मा की याद, कहा- हिटमैन तुम कब आओगे

8 विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचनाएं हो रही है। सोशल मीडिया पर फैंस रोहित शर्मा को टीम में लाने की वकालत कर रहे हैं।

By अमित कुमार | Updated: December 19, 2020 16:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे दिन भारत ने सिर्फ 36 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रनों का टारगेट दिया। महज 36 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम महज दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में सफल रहे।एक फैन ने कि अगर रोहित शर्मा टीम में खेल रहे होते तो यकीनन भारत की इतनी बुरी दुर्दशा नहीं होती।

शर्मनाक प्रदर्शन से बेहद आहत भारतीय फैंस को अपने ताबड़तोड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा की याद आ रही है। फैंस रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में खिलाने की बात कर रहे हैं। एडिलेड में बुरी तरह से मैच गंवाने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। भारत इस मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ उतरी थी लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। 

दूसरी पारी में 36 रन बनाकर भारत ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 8 विकेट से हरा दिया। यह हार भारतीय फैंस को चुभ रही है। वह सोशल मीडिया पर लगातार खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दूसरे दिन के अंत तक मजबूत दिख रही टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट के तीसरे 90 मिनट में कुल 36 रनों पर सिमट गई। 

सोशल मीडिया पर फैंस अब रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं, लेकिन वह अभी क्वारींटन में हैं। वह तीसरे मैच से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। मैच के बाद कोहली ने अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर के लिये बल्लेबाजों को दोष दिया, जिन्होंने किसी तरह का जज्बा नहीं दिखाया। भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी और आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।

 कोहली ने मैच के बाद कहा कि भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। हमारे पास 60 रन के करीब बढ़त थी और इसके बाद हमारी पारी बिखर गयी। आप दो दिन तक कड़ी मेहनत करके खुद को अच्छी स्थिति में रखते हो और एक अचानक एक घंटे में स्थिति बदल जाती है और फिर जीत असंभव बन जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमें आज थोड़ा जज्बा दिखाना चाहिए था। अपने इरादे जतलाने चाहिए थे। उन्होंने (आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों) पहली पारी में भी इन्हीं क्षेत्रों में गेंदबाजी की थी लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी। 

 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियारोहित शर्माविराट कोहलीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या