भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे खतरा बन गए हैं। मैच के तीसरे दिन कोहली का विकेट लेकर सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बनने के बाद ल्योन ने चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा को भी पवेलियन भेजा और उन्हें भी सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए।
भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा बने ल्योन
| भारतीय बल्लेबाज | ल्योन ने कितनी बार किया आउट |
| चेतेश्वर पुजारा | 8 |
| विराट कोहली | 6 |
| अजिंक्य रहाणे | 6 |
| रोहित शर्मा | 5 |
| केएल राहुल | 4 |
ल्योन ने कोहली-पुजारा को किया आउट
ल्योन ने मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (71) को आरोन फिंच के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। पुजारा ने 204 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए। इससे पहले ल्योन ने मैच के तीसरे दिन कोहली (34 रन) को आरोन फिंच के हाथों कैच कराया था। कोहली ने 104 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाये और तीसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। कोहली जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 147 रन था।
पहली पारी में पुजारा की जुझारू पारी
पुजारा ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और विकेट पर टिककर 123 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 246 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। पुजारा की इस जुझारू पारी की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 250 रन बनाने में सफल हुई थी।