Virat kohli IND vs AUS: 16 पारी और 746 रन?, पहले नंबर पर कोहली, धवन, गांगुली, द्रविड़ और रोहित पीछे, देखें टॉप-5 लिस्ट

Virat kohli IND vs AUS: विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 5, 2025 14:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देVirat kohli IND vs AUS: क्रिस गेल (791) के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। Virat kohli IND vs AUS: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर दर्ज किया। Virat kohli IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह कोहली का सातवां 50 या उससे अधिक का स्कोर था।

Virat kohli IND vs AUS: विराट कोहली ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल करते हुए 84 रन की पारी खेली और भारत को फाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल मैच के दौरान आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। कोहली ने शिखर धवन के 701 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अब क्रिस गेल (791) के बाद टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पारी के दौरान, कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के ICC वनडे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

IND vs AUS: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक रन-

1. विराट कोहली - 16 पारियों में 746 रन

2. शिखर धवन - 10 पारियों में 701 रन

3. सौरव गांगुली - 11 पारियों में 665 रन

4. राहुल द्रविड़ - 15 पारियों में 627 रन

5. रोहित शर्मा - 13 पारियों में 557 रन।

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में सबसे अधिक पचास से अधिक स्कोर दर्ज किया। कोहली ने अपना 24वां अर्धशतक बनाया और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह कोहली का सातवां 50 या उससे अधिक का स्कोर था।

वह एकदिवसीय विश्व कप में 17 बार 50 रन के आंकड़े को पार कर चुके हैं, जो तेंदुलकर (21) के बाद दूसरा सबसे अधिक है। कोहली ने अकेले 2023 वनडे विश्व कप के दौरान 50 या उससे अधिक के नौ स्कोर बनाए थे, जिससे भारत को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली।

IND vs AUS: ICC वनडे स्पर्धाओं में सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर-

1. विराट कोहलीः 53 पारी- 24

2. सचिन तेंदुलकरः 58 पारी- 23

3. रोहित शर्माः 41 पारीः 18

4. कुमार संगकाराः 56 पारीः 17

5. रिकी पोंटिंगः 60 पारीः 16।

कोहली के करिश्मे के साथ आस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करके भारत चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में

सोलह महीने पहले वनडे विश्व कप फाइनल में और चौदह साल से आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिली हर हार का बदला चुकता करते हुए भारत ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश कर लिया और एक बार फिर जीत के नायक रहे विराट कोहली।

भारत की जीत के साथ ही यह भी तय हो गया कि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को दुबई में ही खेला जायेगा जिसमें भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा । अगर आस्ट्रेलिया जीतती तो फाइनल लाहौर में खेला जाना था। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाये।

जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । ‘प्लेयर आफ द मैच’ कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये । 19 नवंबर 2023 को कप्तान रोहित शर्मा समेत करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की आंखों में आंसू थे जब अहमदाबाद में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था।

इसके अलावा भी आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया भारत के लिये ‘अभेद किला’ साबित होता रहा है जिसमें आखिरी बार हम 2011 वनडे विश्व कप में ही सेंध लगा पाये थे । उन सभी नाकामियों से मिले हर जख्म पर मरहम लग गया जब केएल राहुल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। 

टॅग्स :विराट कोहलीचैंपियंस ट्रॉफीआईसीसीबीसीसीआईदुबईसचिन तेंदुलकररोहित शर्माशिखर धवनपाकिस्तान क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या