Ind vs Aus Test Match 2023: दिल्ली टेस्ट से बाहर होंगे वार्नर!, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, दूसरे मैच में 26 वर्षीय खिलाड़ी करेगा डेब्यू

India vs Australia Test Match 2023: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया। बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की महत्वाकांक्षा को शनिवार को नागपुर टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 132 रन से हार के बाद बड़ा झटका लगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2023 21:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देडेविड वार्नर का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा। दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए।कुहनमैन (26 वर्ष) लेग स्पिनर स्वेपसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।

India vs Australia Test Match 2023: भारत के खिलाफ नागपुर में श्रृंखला के पहले टेस्ट में मिली करारी हार से उबरने में जुटा ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मैच में डेविड वार्नर की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को मौका दे सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया। बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की महत्वाकांक्षा को शनिवार को नागपुर टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 132 रन से हार के बाद बड़ा झटका लगा। अनुभवी सलामी बल्लेबाज वार्नर का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट में वार्नर की दोहरी विफलता के बाद से चर्चा जारी है।’’

खबर में आगे कहा गया है कि बाएं हाथ के अंगुली के स्पिनर मैट कुहनेमान के पास नयी दिल्ली में टेस्ट पदार्पण का ‘मौका’ होगा। उन्हें रिजर्व लेग स्पिनर मिच स्वेपसन के विकल्प के तौर पर भारत बुलाया गया है। स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं।

आस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो मिचेल स्वेपसन की जगह शामिल किये गये बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनमैन के पास यहां 17 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने का अच्छा मौका है।

कुहनमैन (26 वर्ष) लेग स्पिनर स्वेपसन की जगह आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे। स्वेपसन को पूर्व योजना के अनुसार अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये स्वदेश लौटना है। हालांकि वह तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आयेंगे। मैकडोनाल्ड ने रविवार को ‘क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘उसके (कुहनमैन के पास) अगले टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम तीन स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो हमें स्पष्ट तौर पर यहां ‘बैक-अप’ चाहते हैं जो टीम में उपलब्ध हो ताकि हम अगर ऐसा चाहें तो कर सकें। ’’ कुहनमैन को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है, उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में महज 35 विकेट झटके हैं और वह टीम में शामिल किये जाने की खबर से हैरान रह गये।

कुहनमैन ने विक्टोरिया के खिलाफ क्वींसलैंड के शेफील्ड शील्ड मैच के बाद कहा, ‘‘कल सुबह फोन आया जब मैं वार्म-अप के लिये जा रहा था। मैं बहुत हैरान रह गया। ‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली था कि मेरा पासपोर्ट मेरे बैग में था। मैंने पहले टेस्ट देखा, इन श्रृंखलाओं को देखना इतना अच्छा लगता है।

टॉड मरफी बेहतरीन रहे और यह भी देख कि रविंद्र जडेजा ने कैसे गेंदबाजी की। इसलिये वहां जाने के लिये काफी उत्साहित हूं। ’’ वहीं मैकडोनाल्ड को दूसरे टेस्ट के लिये कैमरन ग्रीन की उपलब्धता की उम्मीद है। यह युवा आल राउंडर ऊंगली की चोट से उबर रहा है। मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है। अब छह हफ्ते हो गये हैं।

मुझे लगता है कि उसका आज अंतिम एक्स-रे स्कैन हो गया है। उसके शामिल होने से हमें अलग अलग विकल्प मिलते हैं। ’’ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले टेस्ट में नहीं खेल पाये थे, वह ऊंगली की चोट से उबरने के बाद यहां पहुंच चुके हैं। कोच ने कहा, ‘‘स्टार्क आज (दिल्ली में) आराम करेगा और फिर वह कल ट्रेनिंग करेगा। ’’

मैकडोनाल्ड ने हालांकि सूचित किया कि जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे जो ‘एचिलस’ (पैर की समस्या) के कारण श्रृंखला के शुरूआती मैच में भी नहीं खेल पाये थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उसकी एचिलस समस्या बढ़ी हुई है। हम इसी कारण उसे नहीं खिलाना चाहते, उसे तीन दिन का आराम देना चाहते हैं। ’’

मैकडोनाल्ड ने टीम प्रबंधन के ट्रेविस हैड की जगह मैट रेनशॉ को खिलाने के फैसले का बचाव किया और कहा कि रेनशॉ उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन परिस्थितियों में हमने जिन खिलाड़ियों को उतारा, उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जिसकी शायद हमने उम्मीद की थी। ’’ 

टॅग्स :टीम इंडियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या