IND vs AUS: 301 मैच और 161 कैच?, रिकी पोंटिंग से आगे निकले किंग कोहली, 218 के साथ दुनिया में नंबर-1 महेला जयवर्धने

IND vs AUS: टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में एक भारतीय क्षेत्ररक्षक द्वारा सबसे अधिक कैच लेने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन से आगे निकल गए थे।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 4, 2025 18:30 IST2025-03-04T18:24:29+5:302025-03-04T18:30:05+5:30

IND vs AUS live Most catches as a fielder in ODIs 218 Mahela Jayawardene 161 Virat Kohli 160 Ricky Ponting 156 Mohammad Azharuddin 142 Ross Taylor see list | IND vs AUS: 301 मैच और 161 कैच?, रिकी पोंटिंग से आगे निकले किंग कोहली, 218 के साथ दुनिया में नंबर-1 महेला जयवर्धने

file photo

Highlightsकोहली ने जोश इंगलिस को वापस भेजकर पोंटिंग की बराबरी की थी।नाथन एलिस को कैच कराकर इस उपलब्धि को छुआ। रिकी पोंटिंग के 160 कैचों की संख्या को पीछे छोड़ दिया।

IND vs AUS: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग विराट कोहली मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल के दौरान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे सफल क्षेत्ररक्षक (कैच लेने के मामले में) बन गए हैं। कोहली ने इस प्रारूप में अपने 161वें कैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 160 कैचों की संख्या को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर नाथन एलिस को कैच कराकर इस उपलब्धि को छुआ। इससे पहले मैच में कोहली ने जोश इंगलिस को वापस भेजकर पोंटिंग की बराबरी की थी।

  

IND vs AUS: वनडे में सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपरों द्वारा)-

महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 448 मैच और 218 कैच

विराट कोहली (भारत)-301 मैच और 161* कैच

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)-375 मैच और 160 कैच

मोहम्मद अज़हरुद्दीन (भारत)- 334 मैच  और 156 कैच

रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)- 236 मैच और 142 कैच।

इससे पहले टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली एक दिवसीय क्रिकेट में एक भारतीय क्षेत्ररक्षक द्वारा सबसे अधिक कैच लेने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन से आगे निकल गए थे। आस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को 49.3 ओवर में 264 रन पर आउट हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाये जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन का योगदान दिया । भारत के लिये मोहम्मद शमी ने तीन जबकि रविंद्र जडेजा और वरूण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिए।

Open in app