IND VS AUS Border-Gavaskar series: बुमराह और कोहली ही नहीं सभी खिलाड़ी से डरो?, लियोन ने कहा- अश्विन और जडेजा के नाम 850 विकेट और प्लेइंग इलेवन से बाहर

IND VS AUS Border-Gavaskar series: अश्विन के नाम 530 से ज्यादा विकेट है, रविंद्र जडेजा के नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट है। ऐसे में टीम में वैकल्पिक खिलाड़ियों के स्तर का पता चलता है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 18:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम खेल है। जीतने के लिए पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होता है।हर भारतीय क्रिकेटर के लिए हमारे मन में सम्मान होगा। मतलब यह नहीं है कि हम प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे।

IND VS AUS Border-Gavaskar series: अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने बुधवार को कहा कि भारत सितारों (बेहतरीन खिलाड़ियों) की टीम है और ऑस्ट्रेलिया का ध्यान सिर्फ जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे ‘असाधारण’ खिलाड़ियों का मुकाबला करने की जगह पूरी टीम पर है जो अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली है।  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीतकर शानदार आगाज किया है। इस मैच में कोहली और बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। लियोन ने पांच मैचों की श्रृंखला में शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले दिन-रात्रि टेस्ट से पहले कहा, ‘‘मैं भारतीय टीम को देखता हूं तो वह सुपरस्टार्स का एक समूह दिखता है। क्रिकेट हालांकि एक टीम खेल है। इसमें जीतने के लिए पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होता है।

भारत में बुमराह के साथ कुछ और असाधारण खिलाड़ी हैं, लेकिन यह सिर्फ दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में नहीं है।’’ लियोन ने गुलाबी गेंद से टीम के अभ्यास सत्र के इतर कहा, ‘‘ भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी भी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हैं। वे एक बेहतरीन क्रिकेट टीम हैं। हम सिर्फ किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार को मैदान पर उतरने वाले हर भारतीय क्रिकेटर के लिए हमारे मन में सम्मान होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि हम प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हम अपने तरीके का क्रिकेट खेलने और एक बेहतरीन टीम के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।’’

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट में 536 विकेट हैं लेकिन भारत ने पर्थ टेस्ट मैच में उनकी जगह हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर को एकादश में मौका दिया था। लियोन के लिए यह फैसला चौंकाने वाला था। उन्होने कहा, ‘‘ यह चौंकाने वाला था लेकिन इससे पता चलता है कि उनकी टीम में किस स्तर के खिलाड़ी है।

अश्विन के नाम 530 से ज्यादा विकेट है, रविंद्र जडेजा के नाम 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट है। ऐसे में उनकी टीम में वैकल्पिक खिलाड़ियों के स्तर का पता चलता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वे किसका चयन करते है उस पर मेरा नियंत्रण नहीं है। वे जिसके साथ भी मैदान पर उतरे यह अच्छी चुनौती होगी।’’

लियोन को हालांकि पर्थ में पदार्पण करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी के उनके खिलाफ अपनाए गए आक्रामक रवैये से कोई आश्चर्य नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे आश्चर्यचकित नहीं था। वह बाउंड्री लगाने की कोशिश कर रहा था, इससे मुझे विकेट लेने का मौका मिलता है। उम्मीद है मुझे ऐसे कुछ और मौके मिलेंगे।’’

मुझे उम्मीद है कि मिचेल मार्श एडिलेड में गेंदबाजी करेंगे: लियोन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने उम्मीद जताई की हरफनमौला मिचेल मार्श भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह कुछ अतिरिक्त ओवर करने के लिए तैयार रहेंगे। मार्श बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में चोटिल हो गये थे।

मार्श ने इस मैच में 19.3 ओवर गेंदबाजी की थी।  भारत ने इस मैच को 295 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने मार्श के विकल्प के तौर पर हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि मार्श एकादश में अपनी जगह बनाये रखेंगे। लियोन ने बुधवार को कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हम मिचेल मार्श को गेंदबाजी करते हुए देखेंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘ मुझे बाइसन (मार्श) की फिटनेस की चिंता नहीं है। उसने जब से टेस्ट टीम में वापसी की है तब से वह हमारे लिए शानदार रहा है। वह एशेज के दौरान लीड्स में वापसी करने के बाद दबदबा कायम करने में सफल रहा है। अगर जरूरत हुई तो मुझे उसके ओवरों को पूरा करने में कोई परेशानी नहीं होगी।’’

टीम में हरफनमौला खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में भी लियोन ने अतीत में गेंदबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी उठाई है। इस 37 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘मैं टीम में अपनी योजना को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं। अगर कुछ अतिरिक्त ओवर डालने का मौका मिलता है तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं इस तरह के मौके का फायदा उठाना चाहता हूं।’’

टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले लियोन का एडिलेड ओवल मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां 13 मैचों में 25.26 की औसत से 63 विकेट लिये है। इसमें से सात मैच दिन-रात्रि रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह स्पिनरों के लिए शानदार स्थल है। डेमियन (मुख्य क्यूरेटर) यहां ऐसी पिच तैयार करते है जिसमें स्पिनरों के लिए भी काफी कुछ हो। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए चुनौती होती है। यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पिचों में से एक है।’’ मेजबान टीम ने पर्थ में बहुत खराब प्रदर्शन किया और इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।

लियोन को हालांकि उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया वापसी करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमे उस हार के विश्लेषण करने का पूरा समय मिला। पर्थ में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंखला की खूबसूरती यह है कि हमारे पास वापसी का मौका होगा।’’

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनरवींंद्र जडेजानाथन लायनऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटीम इंडियावॉशिंगटन सुंदर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या