खुशखबरी! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा खेल सकते हैं टेस्ट सीरीज, रास्ता निकालने की कोशिश में BCCI

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से 19 जनवरी तक 3 वनडे, 3 टी20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 25, 2020 3:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज।चोट से उबर रहे रोहित-इशांत।पृथकवास नियमों में छूट दिलाने की कोशिश में बीसीसीआई।

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं। पहले आशंका जताई जा रही थी कि ये दोनों खिलाड़ी अगर फिट होकर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी होते हैं, तो 14 दिनों के पृथकवास नियम के चलते दोनों टेस्ट सीरीज खेलने से वंचित रह जाएंगे, लेकिन अब बीसीसीआई ने रास्ता निकालने की कोशिश शुरू कर दी है।

बीसीसीआई अधिकारी ने 'द इंडियन एक्सप्रेस' को बताया, "बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से संपर्क में है, जो पृथकवास नियमों में छूट के बारे में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बात करेगा। अगर नियमों में राहत दी जाती है, तो रोहित और ईशांत दोनों दौरे के दूसरे प्रैक्टिस मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।"

एनसीए में चोट से उबर रहे रोहित और इशांत

रोहित और इशांत इस समय बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटिशेन की प्रक्रिया में हैं। बीसीसीआई को बताया गया कि दोनों को मैच फिट होने में करीब एक महीना लगेगा। दोनों खिलाड़ियों को 17 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला के लिए टेस्ट टीम में रखा गया है।

फिट होने में लगेंगे 3-4 हफ्ते

बोर्ड के एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘‘एनसीए ने एक रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है कि रोहित और इशांत दोनों को मैच फिट होने के लिए तीन से चार हफ्ते लगेंगे।’’ 

रोहित ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग चोट अब ठीक है और वह मैच फिट होने के लिये एनसीए में केवल अपनी ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इशांत ‘साइड स्ट्रेन’ से उबर रहे हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल-

पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर- एडिलेडदूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर- मेलबर्नतीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी- सिडनीचौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी- ब्रिसबेन

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाइशांत शर्मारोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या