IND vs AUS 5th Test Updates Day 3 Highlights: भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कहा कि वे जीत की भूख रखने वाले दृढ इंसान हैं , वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ है। बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी, पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। ब्यु वेबस्टर और ट्रेविस हेड क्रमश: 39 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।
गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिये मुझे ईमानदार और हर किसी के प्रति निष्पक्ष होना पड़ेगा।मैं चाहूंगा कि सभी घरेलू क्रिकेट खेलें। पांचवें टेस्ट से बाहर रहने के भारतीय कप्तान के फैसले पर गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई।