ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर है और टीम इंडिया का ऑलराउंर पूरी तरह फीट है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरी तरह फिट हैं और अपनी कंधे की चोट से उबर चुके हैं।
बीसीसीआई के बयान के अनुसार, रवींद्र जडेजा कंधे की चोट से उबर चुके हैं और वह मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध हैं। बोर्ड ने कहा कि सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान 30 नवंबर को जडेजा ने कंधे में चोट की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें फिर से इंजेक्शन दिया गया था और यह इंजेक्शन उनकी चोट में सुधार के लिए रिहेबिलिटेशन का एक हिस्सा था।
बता दें कि बीसीसीआई का यह बयान टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कंधे की चोट के कारण जडेजा को पर्थ टेस्ट में मौका नहीं दिया गया था। शास्त्री ने कहा था, 'पर्थ को देखें, तो जडेजा 70-80 फीसदी ही फिट थे और हम पर्थ में उन्हें लेकर खतरा नहीं मोल लेना चाहते थे, अगर वह यहां (मेलबर्न में) 80 फीसदी फिट होंगे, तो वह खेलेंगे। यही जवाब है।'
शास्त्री ने कहा, 'जब वह (जडेजा) यहां आए, तो उन्हें कंधे में थोड़ी अकड़न थी, उन्हें भारत में भी ये समस्या थी लेकिन वह इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट खेले। जड्डू (जडेजा) ने कंधे में अकड़न की वजह से ऑस्ट्रेलिया आने के चार दिन बाद ही इंजेक्शन लिया था, और उस इंजेक्शन से ठीक होने में कुछ वक्त लगा।'
उन्होंने कहा, 'इसमें (जडेजा के उबरने में) उम्मीद से अधिक समय लगा और हम सतर्कता बरतना चाहते थे। आप यह नहीं चाहते कि पांच या 10 ओवर फेंकने के बाद कोई गेंदबाजी बाहर हो जाए।'